जेब में रखा रुमाल बन सकता है आपकी आबादी या बर्बादी का कारण

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 04:24 PM (IST)

अपने पास रूमाल रखना अधिकतर लोगों की आदत में शुमार होता है। आपको जानकर हैरानी होगी रूमाल के रूप में अपने साथ रखा जाने वाला ये छोटा सा कपड़ा आपके व्यक्तित्व पर अच्छे-बुरे प्रभाव डालता है। आइए जानें कैसे जेब में रखा रूमाल कर सकता है आपको आबाद या फिर बर्बाद


प्रतिदिन धुला हुआ रूमाल उपयोग करना चाहिए। गंदे रूमाल पर नकारात्मकता हावी रहती है।

 

अपना रूमाल किसी को न दें और न किसी का लें।


शुभ लाभ की कामना करने वाले रूमाल के 4 अथवा 6 फोल्ड करके अपने पास रखें।

 

रूमाल पर पैन अथवा पैसिंल से कुछ लिखना नहीं चाहिए, एकाग्रता में कमी आती है।


लाइट रंग के रूमाल इस्तेमाल करने चाहिए।

 

व्यवसाय में निरंतर हानि का सामना करना पड़ रहा है या निसंतान हैं तो पीला रूमाल सदैव पास में रखें।

 

आय से अधिक व्यय होता है, पिता का धन नष्ट हो रहा है अथवा माता हर समय कष्ट में रहती है तो बारह बादाम काले रूमाल में बांधकर लोहे के पात्र में अंधेरी कोठरी में रखें तथा चार खड़कते नारियल नदी में प्रवाहित करें।


नौकरी, प्रमोशन, इंक्रीमैंट प्राप्त करने के लिए घर आए अतिथि को भोजन परोसने से पूर्व उनके हाथ-पांव धुलवाकर उन्हें पूर्व दिशा की ओर मुख करके कंबल के आसन पर बिठाएं तांबे या कांसे की थाली में भोजन परोसें। खाने में तीन तरह की सब्जी और दही होनी चाहिए। जब वो अपने घर को प्रस्थान करने लगें तो उन्हें कपड़े उपहार स्वरूप दें। सामर्थ्य न हो तो एक रूमाल भी दे सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News