मां लक्ष्मी को भेंट करें ये वस्तु, मिलेगा कुबेर का धन

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2017 - 08:21 AM (IST)

धार्मिक शास्त्रों में लक्ष्मी-कुबेर पूजा का अत्यधिक महत्व बताया गया है। वैसे तो यह पूजन धन प्राप्ति की इच्छा रखने वाले हर व्यक्ति को करना चाहिए लेकिन कारोबारियों और व्यापारियों के लिए ये बहुत लाभजनक है। इस पूजन को पूर्ण श्रद्धा भावना से करने वाले पर कभी भी आर्थिक परेशानियां नहीं आती। उसके घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। मां लक्ष्मी और कुबेर के श्री स्वरूप या चित्रपट पर कुमकुम, अक्षत, गंध, फूल चढ़ाकर और अगरबती लगाकर पूजा करनी चाहिए। उत्तर दिशा को कुबेर का स्थान माना जाता है। इस स्थान को जितना हो सके खाली रखें और प्रतिदिन सुबह पानी से धोकर साफ करें। फिर तांबे के बर्तन में गंगा जल लेकर उत्तर दिशा और तिजोरी में छिड़काव करें, इस उपाय से कुबेर के स्वागत की तैयारी होती है। 


कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जो मां लक्ष्मी को भेंट करने से मिलता है कुबेर का धन


मां लक्ष्मी को सफेद पदार्थ जैसे चावल से बनी खीर और यथासंभव दूध से बने पकवानों का भोग लगाएं।


विष्णु लक्ष्मी मंदिर में हर शुक्रवार लाल रंग के फूल अथवा कमल फूलों की माला अर्पित करें।


लक्ष्मी मंदिर में झाड़ू का दान करें। 


लक्ष्मी मंदिर में गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती का दान करें।


अपने घर की सुख-शांति व शुद्धता के लिए कम से कम साल में दो बार हवन जरूर करवाना चाहिए।

 

घर में सुबह शाम मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने पर जल्द से जल्द मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसाती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News