गंगोत्री धाम के कपाट 20 अक्तूबर को होंगे बंद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 10:55 AM (IST)

उत्तरकाशी (संतोष): विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए आगामी 20 अक्तूबर को बंद हो जाएंगे। गंगोत्री मंदिर समिति के तीर्थ पुरोहितों ने उक्त धाम के कपाट बंद होने का मुहूर्त सोमवार को निकाला और इसकी घोषणा की। गंगोत्री मंदिर समिति के तीर्थ पुरोहितों के अनुसार दीपावली के एक दिन के बाद यानी 20 अक्तूबर को प्रात: 11.50 बजे पर धाम के कपाट वैदिक विधि-विधान व पूजा-अर्चना के बाद बंद हो जाएंगे, जिसके बाद 6 माह के लिए गंगा की डोली मय मूर्ति अपने शीतकालीन निवास और मायके मुखवा के लिए प्रस्थान करेगी।


उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलते हैं और दीपावली के एक दिन बाद यानी भैयादूज के दिन धाम के कपाट बंद होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News