महाशिवरात्रि स्नान पर संगम में पांच लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 03:56 PM (IST)

इलाहाबाद, (वार्ता) उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के तीर्थराज प्रयाग में माघ मेले के अन्तिम महाशिवरात्रि स्नान पर आज गंगा, यमुना और सरस्वती संगम में आज 12 बजे तक पांच लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। शीतलहरी के बीच तड़के पांच बजे से सन्यासियों, दिव्यांगों और कल्पवासियों ने हर हर गंगे, ऊं नम: शिवाय, हर हर महादेव शम्भो, काशी विश्वनाथ शम्भो, श्री राम जय राम जय जय राम तो कोई राधे कृष्ण जपते हुये संगम में स्नान शुरू कर दिया। श्रृद्धालुओं के मेले में आने का सिलसिला जारी है।  महाशिवरात्रि स्नान के साथ तीर्थराज प्रयाग में पौषपूर्णिमा से चल रही तपस्या (कल्पवास) की विधिवत पूर्णाहुति हो जायेगी। 

जप-तप कर रहे संत, महात्मा और कल्पवासी प्रयाग से अपने घरों को रवाना हो जायेंगे। कल रात बारिश और ओले गिरने से मौसम में आए बदलाव के कारण गंगा किनारे स्नान करने वालों को तीखी हवा भी उनकी आस्था को डिगा न सकी।  माघी पूर्णिमा स्नान के बाद मेला करीब 90 फीसदी समाप्त हो गया था। बड़े और छोटे शिविरों को हटाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया था। कल तक धार्मिक प्रवचनों से गुलजार रहने वाला मेला क्षेत्र अब वीरान नजर आ रहा है। कुछ महीनों बाद कुंभ की तैयारी से यहां की रौनक लौट आयेगी।  


माघ मेला अधिकारी राजीव राय ने बताया कि मेला के पांच महत्वपूर्ण स्नान समापत हो चुके हैं। यह अन्तिम स्नान होता है। इस स्नान पर आठ से 10 लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना जताई है।  श्री राय ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रखी गयी है। सुरक्षा के जवान मेला क्षेत्र में मुस्तैदी से चक्रमण कर रहे हैं। स्नान घाट पर गोताखोर और स्टीमर पर लगातार सुरक्षाकर्मी घूम रहे हैं। संगम में एक निर्धारित स्थान पर सुरक्षा के लिए बांस बल्ली गाड़ी गयी है। स्टीमर पर चक्रमण कर रहे जवान स्नानार्थियों को बल्ली के पार नहीं जाने के लिए लगातार सचेत कर रहे हैं। बल्लियों पर प्लेट टांगी गयी है कि यहां पानी गहरा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News