त्यौहार: 29 अक्तूबर से 4 नवंबर, 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2017 - 08:54 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी कार्तिक प्रविष्टे 13,कार्तिक शुक्ल तिथि नवमी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1939, दिनांक 7 (कार्तिक) को होकर समाप्ति विक्रमी कार्तिक प्रविष्टे 19, कार्तिक शुक्ल तिथि पूर्णिमा, शनिवार को होगी।


पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 29 अक्तूबर अक्षय नवमी, कुष्मांड नवमी, आरोग्य व्रत, 30 अक्तूबर मेला अचलेश्वर (बटाला) प्रारंभ, 31 अक्तूबर हरि प्रबोधिनी एकादशी व्रत, भीष्म पंचक प्रारंभ, चातुर्मास्य व्रत नियमादि समाप्त, मेला रेणुका (नाहन), मेला बाबा रुद्रीनंद नारी (ऊना) प्रारंभ, धनेश्वर मेला (सिरमौर), सरदार पटेल तथा आचार्य नरेंद्र देव जयंती, श्रीमती इंदिरा गांधी बलिदान दिवस, 1 नवंबर लसी विवाह, प्रदोष व्रत, हरि प्रबोधोत्सव, पंजाब-हरियाणा दिवस, 2 नवंबर वैकुंठ चतुर्दशी, जन्म वीर वैरागी, मेला वीर वैरागी (नकोदर), 3 नवंबर श्री सत्य नारायण व्रत, त्रिपुरोत्सव, 4 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा, कार्तिक स्नान समाप्त, भीष्म पंचक  समाप्त, श्री गुरु नानक जयंती, मेला राम तीर्थ (पंजाब), मेला कपाल मोचन (हरियाणा), मेला तीर्थ राज पुष्कर (राजस्थान), मेला गढ़ गंगा, (उत्तर प्रदेश), मेला झिड़ी बाबा (जम्मू -कश्मीर)।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News