त्यौहार: 24 सितम्बर से 30 सितम्बर 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 07:37 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारम्भ विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 9, आश्विन शुक्ल तिथि चतुर्थी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1939, दिनांक 2 (आश्विन) को होकर समाप्ति विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 15, आश्विन शुक्ल तिथि दशमी, शनिवार को होगी।


पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 24 सितम्बर उपांग ललिता व्रत, 25 सितम्बर श्री दीन दयाल उपाध्याय जन्म दिवस, 27 सितम्बर सरस्वती आवाहन, भद्रकाली अवतार दिवस, विश्व पर्यटन दिवस, 28 सितम्बर श्री दुर्गाष्टमी, महाष्टमी, मेला ज्वालामुखी, मेला शीतला माता (कांगड़ा), मेला तारादेवी (शिमला), मेला हरचोवाल (गुरदासपुर), शहीद-ए-आजम भगत सिंह जन्म दिवस, 28-29 सितम्बर सरस्वती पूजन, 29 सितम्बर श्री महानवमी, नवरात्रे समाप्त, सरस्वती बलिदान दिवस, विश्व हृदय देखभाल दिवस, 30 सितम्बर विजय दशमी, दशहरा, शस्त्र पूजा, अपराजिता पूजन, सरस्वती विसर्जन, श्री माध्वाचार्य जयंती, मेला कुल्लू दशहरा (हिमाचल) प्रारम्भ, पर्व विजय दशमी (दशहरा), दरबार श्री ध्यानपुर (गुरदासपुर)।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News