त्यौहार: 10 दिसंबर से 16 दिसंबर, 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 07:59 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी मार्गशीर्ष प्रविष्टे 25, पौष कृष्ण तिथि अष्टमी रविवार, विक्रमी सम्वत् 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1939, दिनांक 19 (मार्गशीर्ष) को होकर समाप्ति विक्रमी पौष प्रविष्टे 2, पौष कृष्ण तिथि चतुर्दशी, शनिवार को होगी। 

 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 10 दिसंबर रुक्मिणी अष्टमी, श्री राज गोपालाचार्य जयंती, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस, 12 दिसंबर श्री पाश्र्व नाथ जयंती (जैन), 13 दिसंबर सफला एकादशी व्रत, 15 दिसंबर प्रदोष व्रत, विक्रमी पौष संक्रांति, सूर्य 15-16 दिसंबर मध्य रात्रि तीन बजे धनु राशि पर प्रवेश करेगा, सरदार पटेल पुण्यतिथि, 16 दिसंबर मासिक शिवरात्रि व्रत।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News