त्यौहार: 3 सितंबर से 9 सितंबर, 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2017 - 09:00 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी भाद्रपद प्रविष्टे 19, भाद्रपद शुक्ल तिथि द्वादशी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1939, दिनांक 12 (भाद्रपद) को होकर समाप्ति विक्रमी भाद्रपद प्रविष्टे 25, आश्विन कृष्ण तिथि तृतीया, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 3 सितम्बर प्रदोष व्रत, श्रवण द्वादशी, वामन द्वादशी, श्री वामन जयंती, मेला वामन द्वादशी, 4 सितम्बर आचार्य भिक्षु निर्वाण दिवस (जैन), 5 सितम्बर अनंत चतुर्दशी व्रत, श्री सत्य नारायण व्रत, कदली व्रत, मेला बाबा सोढल, मेला छपार, प्रोष्ठपदी-पूर्णिमा श्राद्ध (दोपहर 12.41 के उपरांत), अध्यापक दिवस, डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस, 6 सितम्बर भाद्रपद पूर्णिमा-दोपहर 12.33 तक (स्नान- दानादि कार्येषु), पितृ (श्राद्ध) पक्षारंभ, तिथि प्रतिपदा का श्राद्ध (दोपहर 12.33 के  उपरांत), मेला श्री गोइंदवाल साहिब, मेला गुगापीर, 7 सितंबर आश्विन कृष्ण पक्षारंभ, तिथि द्वितीया का श्राद्ध (पूर्व दोपहर 11.52 के उपरांत), तिथि तृतीया का श्राद्ध (प्रात: 10.44 के उपरांत), 9 सितंबर तिथि चतुर्थी का श्राद्ध (प्रात: 91.3 के उपरांत), श्री गणेश चतुर्थी व्रत, मेला रोहड़ू, अमर शहीद लाला जगत नारायण जी बलिदान दिवस।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News