त्यौहार:18 जून से 24 जून, 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 09:51 AM (IST)

भारत में बहुत सारे पर्व अौर त्यौहार मनाए जाते हैं। भारत धर्म, भाषा, संस्कृति और जाति में विविधताओं से भरा धर्मनिरपेक्ष देश है। पूरे राष्ट्र में सभी धर्मों के लोगों द्वारा कुछ पर्व मनाए जाते हैं। सभी लोग अपने रीति रिवाज और विश्वास के अनुसार अलग अंदाज में हर एक पर्व को मनाते हैं। जानें इस सप्ताह के पर्व अौर त्यौहारों के बारे में-

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी आषाढ़ प्रविष्टे 4, आषाढ़ कृष्ण तिथि नवमी रविवार, विक्रमी सम्वत् 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1939, दिनांक 28 (ज्येष्ठ) को हो कर समाप्ति विक्रमी आषाढ़ प्रविष्टे 10, आषाढ़ कृष्ण तिथि अमावस, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 20 जून योगिनी एकादशी व्रत, 21 जून प्रदोष व्रत, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, सूर्य सायन दक्षिणायन तथा वर्षा ऋतु प्रारंभ, मेला वानसुल देवता (चब्बा, रामबन, जम्मू कश्मीर) प्रारंभ,22 जून मासिक शिवरात्रि व्रत, राष्ट्रीय शक आषाढ़ मासारंभ, 23 जून अमावस (पूर्व दोपहर 11.50 के  उपरांत-पितृ कार्येषु), शब-ए-कदर, जमातुल विदा (मुस्लिम), डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस, 24 जून आषाढ़ी अमावस (प्रात: 8.01 तक), शनि वासरी अमावस, गुप्त नवरात्रे प्रारंभ (प्रात: 8.01 के उपरांत), श्री भक्त ध्यानू जन्म दिवस, मेला ढाणी देवी (हमीरपुर)।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News