त्यौहार:16 जुलाई से 22 जुलाई, 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 09:29 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी श्रावण प्रविष्टे 1, श्रावण कृष्ण तिथि सप्तमी, रविवार, विक्रमी सम्वत 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1939, दिनांक 25 (आषाढ़) को होकर समाप्ति विक्रमी श्रावण प्रविष्टे 7, श्रावण कृष्ण तिथि चतुर्दशी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 16 जुलाई विक्रमी श्रावण संक्रांति, सूर्य सायं 4.24 (जालंधर समय) पर कर्क राशि पर प्रवेश करेगा, सूर्य निरयण दक्षिणायन प्रारंभ, शीतला सप्तमी, मेला नागनी (नूरपुर), मेला सिद्ध बाबा शिब्वो (ज्वाली),19 जुलाई कामिका एकादशी व्रत (स्मार्त), 21 जुलाई प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि व्रत, मेला श्रावण शिवरात्रि (रामबन), जैन महोत्सव प्रारंभ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News