त्यौहार:16 अप्रैल से 22 अप्रैल, 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2017 - 09:22 AM (IST)

भारत में बहुत सारे पर्व अौर त्यौहार मनाए जाते हैं। भारत धर्म, भाषा, संस्कृति और जाति में विविधताओं से भरा धर्मनिरपेक्ष देश है। पूरे राष्ट्र में सभी धर्मों के लोगों द्वारा कुछ पर्व मनाए जाते हैं। सभी लोग अपने रीति रिवाज और विश्वास के अनुसार अलग अंदाज में हर एक पर्व को मनाते हैं। जानें इस सप्ताह के पर्व अौर त्यौहारों के बारे में-
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी वैशाख प्रविष्टे 4, वैशाख कृष्णतिथि पंचमी, रविवार विक्रमी संवत 2074, राष्ट्रीय शक संवत 1939, दिनांक 26 (चैत्र) को होकर समाप्ति विक्रमी वैशाख प्रविष्टे 10, वैशाख कृष्ण तिथि एकादशी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार:16 अप्रैल ईस्टर संडे (क्रिश्चियन), श्री गुरु अमर दास जी तथा श्री गुरु तेग बहादुर जी का गुरयाई प्राप्ति दिवस, श्री गुरु अंगद देव जी तथा श्री गुरु हरकिशन जी का ज्योति ज्योत समाए दिवस (नानकशाही कैलेंडर), 18 अप्रैल श्री गुरु अंगद देव जी तथा श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश दिवस (नानकशाही कैलेंडर), 19 अप्रैल ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ, 21 अप्रैल राष्ट्रीय शक वैशाख मासारंभ, 22 अप्रैल वरुथिनी एकादशी व्रत (स्मार्त), श्री वल्लभाचार्य जयंती, विश्व भू दिवस।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News