त्यौहार:12 मार्च से 18 मार्च 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2017 - 11:27 AM (IST)

भारत में बहुत सारे पर्व अौर त्यौहार मनाए जाते हैं। भारत धर्म, भाषा, संस्कृति और जाति में विविधताओं से भरा धर्मनिरपेक्ष देश है। पूरे राष्ट्र में सभी धर्मों के लोगों द्वारा कुछ पर्व मनाए जाते हैं। सभी लोग अपने रीति रिवाज और विश्वास के अनुसार अलग अंदाज में हर एक पर्व को मनाते हैं। जानें इस सप्ताह के पर्व अौर त्यौहारों के बारे में-

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी फाल्गुन प्रविष्टे 29, फाल्गुन शुक्ल तिथि पूर्णिमा, रविवार, विक्रमी सम्वत 2073, राष्ट्रीय शक सम्वत 1938 दिनांक, 21 (फाल्गुन) को होकर समाप्ति विक्रमी चैत्र प्रविष्टे, चैत्र कृष्ण तिथि षष्ठी, शनिवार को होगी।

 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 12 मार्च फाल्गुनी पूर्णिमा, श्री सत्य नारायण व्रत, होलाष्टक समाप्त, होली पर्व, होलिका दहन (प्रदोष काले), श्री चैतन्य महाप्रभु जयंती, 13 मार्च होली पर्व (दिल्ली, हरियाणा, मथुरा, सहित उत्तर प्रदेश), होला मेला श्री आनंदपुर साहिब (पंजाब), श्री पांवटा साहिब (हिमाचल), धुलेण्डी, चैत्र कृष्ण पक्षारंभ, वसन्तोत्सव, 14 मार्च विक्रमी चैत्र संक्रान्ति,  सूर्य सायं 5.33 (जालंधर टाइम) पर मीन राशि पर प्रवेश करेगा, संत तुका राम जयंती, श्री गुरु हरि राय जी गुरयाई प्राप्ति दिवस (नानकशाही कैलेंडर), मेला बाबा बालक नाथ (हिमाचल) प्रारंभ, मेला श्री वीरमदास वछौछी (पटियाला), मेला कनिहारा (धर्मशाला) प्रारंभ, 15 मार्च अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस, 16 मार्च श्री गणेश चतुर्थी व्रत, श्री भगवान नारायण जयंती (दरबार श्री पिंडोरी धाम), मेला शीतला माता (कुराली 17 मार्च श्री रंग पंचमी मेला नवचंडी (मेरठ), मेला गुरु राम राय जी (देहरादून), मेला नलवाड़ (बिलासपुर) प्रारंभ, 18 मार्च एकनाथ षष्ठी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News