त्यौहार: 11 मार्च से 17 मार्च, 2018 तक

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 08:49 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी फाल्गुन प्रविष्टे 28, चैत्र कृष्ण तिथि नवमी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत्, 1939, दिनांक 20 (फाल्गुन) को होकर समाप्ति विक्रमी चैत्र प्रविष्टे 4, चैत्र कृष्ण तिथि अमावस, शनिवार को होगी। 


पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 13 मार्च पाप मोचनी एकादशी व्रत, 4 मार्च विक्रमी चैत्र संक्रांति, सूर्य रात 11.42 (जालंधर टाइम) पर मीन राशि पर प्रवेश करेगा, प्रदोष व्रत, मेला बाबा बालक नाथ (हिमाचल) प्रारंभ, मेला कनिहारा (धर्मशाला) प्रारंभ, श्री गुरु हरि राय जी गुरयाई प्राप्ति दिवस (नानकशाही कैलेंडर), 15 मार्च वारूणी योग पर्व (सायं 5.12 से सायं 5.20 तक-जालंधर समय), अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस, 16 मार्च मेला पृथुदक, पिहोवा तीर्थ (हरियाणा), मेला गुप्त गंगा (कफी, अखनूर), 17 मार्च चैत्र अमावस, शनैश्चरी अमावस, विक्रमी सम्वत् 2074 पूर्ण, मेला नलवाड़ (बिलासपुर) प्रारंभ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News