तंत्र शास्त्र: 29 सितंबर से पहले शुभ योग में स्थापित करें ये चीज

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2017 - 01:06 PM (IST)

आजकल मां दुर्गा के पूजन का पर्व नवरात्र चल रहा है। जिसके चलते हर भक्त अपने-अपने तरीके से मां को प्रसन्न करने का प्रयास कर रहा है। इन दिनों तंत्र और तांत्रिक अनुष्ठान भी बड़े पैमाने पर किए जाते हैं। कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें तंत्र शास्त्र में बहुत खास माना गया है। यदि आप भी उन्हें अपने घर लाकर रख लेंगे तो मां की विशेष कृपा आपके घर-परिवार पर बरसने लगेगी। नवरात्र का विश्राम 29 सितंबर को हो जाएगा, उससे पहले किसी विद्वान से पूछ कर शुभ योग में स्थापित करें ये चीजें।  


घर के आंगन के बीचोंबीच बिना फल वाला केले का और आंवले का पौधा रोपित करने से महालक्ष्मी श्री हरि के संग आपके घर सदा वास करेंगी।


श्री हरि की पूजा शालीग्राम के रूप में भी होती है। जिस शालीग्राम में चक्र के समान आकृतियां दिखें उसका विधानपूर्वक पूजन करवाकर उसे अपने कैश रखने की जगह पर रखें। कभी भी धन संबंधित कोई किल्लत नहीं होगी।


पीले रंग की कौड़ियों को लाल रंग के कपड़े में बांध कर धन स्थान पर रखें। इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।


चमत्कारी गुणों से भरपूर इन्द्रजाल एक समुद्री पौधा है। नवरात्र के दिनों में ये जिस घर में स्थापित किया जाता है, वहां कभी भी अलक्ष्मी का वास नहीं होता।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News