गुरु हो गए हैं ‘टेढ़े’ हो जाएं सावधान, जानें उलटी चाल किस राशि पर करेगी वार

punjabkesari.in Saturday, Mar 10, 2018 - 02:50 PM (IST)

गुरु अथवा बृहस्पति ग्रह जिन्हें बृहत एवं शुभ माना गया है, वे कन्या राशि में मार्गी थे। कल 9 मार्च प्रात: लगभग 10.15 पर वक्री हो गए हैं, अब 4 महीने तक यानि 11 जुलाई 2018 तक गुरु इसी स्थिती में रहेंगे। इसका प्रभाव द्वादश राशियों पर पड़ेगा  किस राशि पर गुरु की उलटी चाल करेगी वार आईए जानें, 


मेष- भवन, वाहन, रेनोवेशन, व्यवसाय  संबंधी मसले लंबित हो सकते हैं। सरकारी सुविधाओं में कमी हो सकती है।


वृष- सामाजिक संस्थाओं, सामाजिक कार्यों, से जुड़े लोग धीमी गति से चलेंगे। कोई सम्मान मिलते-मिलते रह सकता है। पारिवारिक जीवन  अस्त व्यस्त हो सकता है।


मिथुन- कुछ अनावश्यक व्यय हो सकते हैं। वाणी के कारण परेशानी संभावित है। बैंक का कार्य, लेन-देन सतर्कता से करें। संचार साधनों में व्यवधान हो सकता है।


कर्क- वैवाहिक बातचीत में गतिरोध हो सकता है। विवाह कार्य या विवाह किसी कारण विलंबित हो सकता है। सेहत का विशेष ध्यान रखें।


सिंह- शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हैं तो मान मर्यादा का ध्यान रखें। छात्र हैं तो अपमान या आंदोलन न करें। समुद्र पार की यात्रा हो सकती है। विदेश में प्रवेश मिल सकता है।


कन्या- निकट संबंधियों से मन मुटाव की आशंका। पहले तौलें फिर बोलें। यदि प्रयासों का परिणाम न आए तो निराश न हों। अपै्रल तक प्रतीक्षा करें।


तुला- कार्यालय,स्थान, स्तर आदि में परिवर्तन की संभावना रहेगी। पदोन्नति में देर हो सकती है। कोई नया काम अप्रैल से पहले आरंभ न करें।


वृश्चिक- यदि धर्म प्रचारक हैं या धार्मिक अथवा सामाजिक  संस्था से जुड़े हैं तो चरित्र हनन के प्रति सचेत रहें। लंबी या विदेश यात्रा टाल दें। लोगों का विश्वास प्राप्त करें ।


धनु- धार्मिक गतिविधियों में रुचि और सहभागिता बढ़ेगी साथ ही धनार्जन भी होगा परंतु लोकारोप से बच कर रहें। स्वास्थ्य में कोलैस्ट्रोल, भार वृद्धि का ध्यान रखें।


मकर- यदि सर्जरी अत्यंत आवश्यक हो तभी करवाएं वरना अप्रैल के बाद देखें। नई पार्टनरशिप अभी न करें अपितु चल रहे व्यवसाय में पार्टनर की कारगुजारियों पर नजर रखें।


कुंभ- ‘आ बैल मुझे मार’ की स्थिति से बचें । बेकार गले पडऩे वालों और कोर्ट केसों से बचें। यदि अदालत में लंबी तारीख मिले तो ले लें। उधार भूल कर भी न दें।


मीन- महत्वपूर्ण निर्णय अभी न करें। फालतू के मित्रों को दूर रखें। जेब में पीला रुमाल रख कर विशेष कार्यों के लिए निकलें या केसर का तिलक लगाया करें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News