हफ्ते के सातों दिन करें सूरज से जुड़ा ये उपाय,100% गारंटी के साथ मिलेगी कामयाबी

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 11:30 AM (IST)

कामयाबी किसे अच्छी नहीं लगती, हर कोई उसे पाने के लिए प्रयास करता है। इस लेख के माध्यम से आपको एक खास उपाय बताया जा रहा है, जिसे करने से 100% गारंटी के साथ मिलेगी सफलता। वैसे तो रविवार सूर्य भगवा्न की पूजा का दिन माना जाता है। इस दिन सूर्य की उपासना का विशेष महत्व है। रविवार को किया गया सूर्य पूजन, सूर्य स्त्रोत का पाठ, सूर्य मंत्र का जप करने से मनोरथ सिद्ध होते हैं। सूर्य नमस्कार करने से मान-सम्मान, धन-यश तथा उत्तम स्वास्थ्य मिलता है। सभी ग्रहों में सूर्य नारायण सबसे तेजस्वी और कांतिमय हैं। सूर्य आराधना से शरीर भी सुंदर और निरोगी होता है।


ध्यान रहे, सूर्य भगवान की आराधना का सबसे उत्तम समय सुबह का होता है। सूर्य की कोई भी पूजा-आराधना उगते हुए सूर्य के समय में बहुत लाभदायक सिद्ध होती है। जब आप किसी खास काम के लिए जा रहे हों लेकिन वो काम पूरा होगा या नहीं इसके प्रति मन में संशय हो तो भोर फटने से पूर्व बिस्तार त्याग दें। नित्य कार्यों से निवृत होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। उगते सूरज को निहारते हुए प्रणाम करें। फिर लगातार एक मिनट के लिए उन्हें देखते रहें। ऐसा करते वक्त एक पल के लिए आंखों के आगे अंधेरा छा जाएगा, घबराएं नहीं। आपके काम में आने वाली सभी बाधाएं इस उपाय से समाप्त हो जाएंगी।


प्रत्येक रविवार करें ये उपाय
सूर्य भगवान को प्रसन्न करने के लिए तांबे के पात्र में पुष्प रखकर उन्हें जल चढ़ाएं। 


सूर्य भगवान की कृपा पाने के लिए प्रत्येक रविवार गुड़ और चावल को नदी अथवा बहते पानी में प्रवाहित करें। 


तांबे का सिक्का नदी में प्रवाहित करने से भी सूर्य भगवान की कृपा रहती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News