रविवार को की ये गलतियां, सभी अच्छे कामों पर पड़ेंगी भारी

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 05:44 PM (IST)

हफ्ते के आखिरी यानी रविवार के दिन लोग पूरा आराम करते हैं, जिससे सप्ताह की एक नई शुरुआत की जा सके। कई बार इसी चक्कर में लोग रविवार को ऐसे काम कर बैठते है, जिससे भगवान सूर्य नाराज हो जाते हैं और व्यक्ति को उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। इसलिए अगर आप एक सफल व्यक्ति बनना चाहते हैं तो भूलकर रविवार को ये काम ना करें।

 

रविवार को कभी भी सूर्योदय के बाद न उठें, वैसे तो हमेशा सर्योदय से पहले ही उठना चाहिए लेकिन अगर आप बाकी दिनों में सुबह जल्दी नहीं उठ पाते तो रविवार को तो जरूर उठें। इस दिन देरी से उठने के कारण कुंडली में सूर्य में कमजोर होता है।

PunjabKesari

 

थकान के बावजूद भी रविवार के दिन शाम को न सोएं। इस दिन शाम को सोने से धन की हानि होती है।

PunjabKesari

रविवार को कभी भी सूर्य को जल अर्पित करना ना भूलें। वैसे तो रोज भगवान सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए लेकिन अगर आप नहीं कर पाते हैं रविवार को जरूर करें। इसे करना न भूलें।

PunjabKesari

इस दिन किसी गरीब, माता-पिता आदि का अपमान भूलकर भी न करें। आपकी ये एक गलती आपके सभी अच्छे कामों पर भारी पड़ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News