डेरा विवाद के चलते पैदा हुआ भय का वातावरण 5 सितम्बर तक रहेगा

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2017 - 08:57 AM (IST)

बठिंडा के ज्योतिषी इंद्रजीत साहनी ने कहा है कि डेरा विवाद के चलते 26 अगस्त को मंगल राहू के मुंह से निकल कर सूर्य की तरफ बढ़ा, इसलिए 9 अक्तूबर तक जनता सरकार की नीतियों की आलोचना करेगी। उन्होंने कहा कि 5 सितम्बर तक बुध वक्री अवस्था में रहेंगे। इसलिए भय का वातावरण जो डेरा विवाद के चलते पैदा हुआ है, वह 5 सितम्बर तक बना रहेगा। 


जब सूर्य कन्या राशि में आ जाएंगे तो 16 सितम्बर के बाद पूरी तरह से शांति स्थापित हो जाएगी। शनि जब 25 अक्तूबर को वृश्चिक राशि छोड़ कर धनु राशि में आएंगे तो उस समय समृद्धि व विकास का दौर शुरू होगा। उन्होंने कहा कि बृहस्पति के कारण डेरा मामले में अदालत का फैसला सराहा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News