पेट हाऊस से भी घर में होता है अशुभता का संचार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2015 - 01:26 PM (IST)

कई लोग घरों में जानवर पालते हैं। विशेषतौर पर कुत्तों को सबसे ज्यादा पाला जाता है। घर में इनके लिए बनने वाले पेट हाऊस को भवन और कम्पाऊण्ड वाल के बीच में कहीं बनाना हो तो उसे पूर्व आग्नेय, उत्तर वायव्य, दक्षिण नैऋत्य व पश्चिम नैऋत्य में भवन और चार दीवारी से हट कर किसी भी एक स्थान पर बनाया जा सकता है। 

इन दिशाओं के अलावा पेट हाऊस किसी अन्य दिशा में बनाना अशुभ होता है। ध्यान  रहे, पेट हाऊस न तो भवन से चिपकर बनना चाहिए ना ही कम्पाऊण्ड वाल से मिलाकर बनाना चाहिए। पेट हाऊस के चारों ओर जगह खाली रखनी चाहिए।

- वास्तु गुरू कुलदीप सलूजा

thenebula2001@yahoo.co.in 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News