संसार से जाने के बाद भी लोगों के मन में आपके लिए प्यार बना रहे, करें कुछ ऐसा

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2017 - 10:59 AM (IST)

मनुष्य के सम्यक विकास में शिक्षा का विशेष महत्व है। शिक्षा मनुष्य के आंतरिक गुणों के विकास की प्रक्रिया का नाम है लेकिन अफसोस कि शिक्षा बच्चों के लिए अधिकाधिक सूचनाएं एकत्र करने का माध्यम भर बनकर रह गई है। इससे भी भयावह स्थिति तब होती है, जब हमें कोई बच्चा रास्ते में कूड़ा-कर्कट बीनते दिखता है। कोई बच्चा निराश्रित, असहाय बनकर गली-कूचे और चौराहों पर भीख मांगते दिखता है, तब दिल पर चोट लगती है।


हम सभी नित्य-प्रतिदिन अक्सर आगे बढऩे की होड़ में ऐसी तमाम चीजों और घटनाओं को नजरअंदाज करते हुए बढ़ते जाते हैं लेकिन क्या हमने कभी सोचा है कि जीवन के मायने क्या हैं? इस छोटे-से जीवन में, जिसमें सांसों की पूंजी सीमित है, क्या हम कुछ ऐसा न कर लें कि इस संसार से जाने के बाद भी लोगों के मन में हमारे लिए प्यार बना रहे। जो भी महापुरुष हुए हैं, सबके पास हमारी ही तरह दिन में 24 घंटे का समय रहा है लेकिन उन्होंने समय का सदुपयोग करते हुए ऐसे तमाम सेवा प्रकल्प चलाए, जिससे वे आज भी अमर हैं। अपना गुजारा तो हर कोई कर लेता है लेकिन अपने साथ-साथ यदि औरों के भले की बात सोचकर हम कुछ अच्छा करते रहें तो शायद आदर्श बन जाते हैं।


ध्यान रहे कि खुद की चाहत के लिए नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र की राहत के लिए यदि हम आज के बच्चों को शिक्षित बना सकें, उनका चरित्र निर्माण कर सकें, उन्हें संस्कारवान बना सकें और अच्छे-बुरे की पहचान करा सकें तो शायद जीवन सफल हो जाएगा। आर्थिक रूप से समर्थ लोगों द्वारा निराश्रित, असहाय और उपेक्षित बच्चों को शिक्षित करके उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए सेवा प्रकल्प चलाए जाने चाहिएं। 


अनेक लोग ऐसा कर भी रहे हैं। ऐसे प्रकल्पों का एकमात्र उद्देश्य है कि समाज से किसी भी प्रकार बेरोजगारी दूर हो। इससे भी बड़ी बात यह कि हमें भारत के नागरिक होने के नाते अपने कर्तव्य का बोध हो। तीर्थस्थल घूमना, मंदिर जाना भी तभी सफल होगा, जब हम किसी भूखे को भोजन करा सकें, भटके को राह दिखा सकें और किसी गिरे हुए को उठाकर अपने गले लगा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News