गुजरात का एक अनूठा ‘कैशलैस’ मंदिर

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2017 - 09:54 AM (IST)

भगवान के पास सब चिंताओं से खाली होकर जाने की बात तो आपने शास्त्रों में पढ़ी होगी किन्तु अब आप भगवान के मंदिर में खाली जेब भी जा सकते हैं। वास्तविकता में एक ऐसा मंदिर है जहां कोई नकद भेंट नहीं चढ़ाई जाती और यह पूरी तरह से कैशलैस है।


यह अनूठा मंदिर है भरूच शहर स्थित गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर एंड कैमिकल्स लिमिटेड (जी.एन.एफ.सी.) की टाऊनशिप में। मंदिर का नाम है जन विकास मंदिर और इसका प्रबंधन कम्युनिटी डिवैल्पमैंट चैरिटी ट्रस्ट करता है। जी.एन.एफ.सी. के अतिरिक्त महाप्रबंधक आर.सी. जोशी ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले यह मंदिर कैशलैस हुआ। यह काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कैशलैस लेन-देन को बढ़ावा देने के अभियान के तहत हुआ। जी.एन.एफ.सी. की पूरी टाऊनशिप ही कैशलैस है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News