19 मई को टूटने वाला है सचिन का वर्ल्ड रिकार्ड!

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2016 - 06:12 PM (IST)

लंदन: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलेस्टेयर कुक टेस्ट क्रिकेट के विशिष्ट 10 हजारी क्लब में शामिल होने से मात्र 36 रन दूर हैं और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वह यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 19 मई से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। ऐसे में इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले कुक के पास यह शानदार मौका होगा कि वह पहले मैच में ही 36 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो जाएं। 
 
अगर कुक यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो वह 10 हजार टेस्ट रन का आंकड़ा पार करने वाले इंग्लैंड के पहले और कुल 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे। कुक श्रीलंका के खिलाफ अगर 36 रन बना लेते हैं तो वह मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे युवा खिलाड़ी होंगे जो 10000 हजारी क्लब में शामिल होंगे। सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 10000 हजारी बनने का रिकॉर्ड अपने 32वें जन्मदिन से एक महीने पहले मार्च 2005 में कोलकाता में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। 
 
कुक गत वर्ष दिसंबर में 31 वर्ष के हुये हैं और अगर वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में 36 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सचिन से पांच महीने पहले सबसे कम उम्र में 10000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। हालांकि कुक यह उपलब्धि बहुत पहले हासिल कर लेते लेकिन (जून 2013 से मई 2015 तक) दो वर्षाें से टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News