नहीं किया जमा राशि का भुगतान, अब सहारा इंडिया देगी हर्जाना

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 09:11 AM (IST)

बस्ती: जिला उपभोक्ता फोरम ने परिपक्वता का समय बीत जाने के बाद भी जमा राशि न लौटाने पर सहारा इंडिया कम्पनी को 60 दिनों के अंदर परिपक्वता राशि ग्राहक को भुगतान करने व 8000 रुपए हर्जाना देने का आदेश दिया है। 

क्या है मामला
भानपुर क्षेत्र के औराडीहा गांव की पूनम वर्मा पत्नी उदय सागर वर्मा ने बताया कि उसने सहारा इंडिया फाइनांस कम्पनी के पुरानी बस्ती शाखा में 74 हजार 551 रुपए 31 दिसम्बर 2003 को जमा किए थे। जिसकी परिपक्वता एक जनवरी 2014 को पूरी हो गई। समय बीत जाने के बाद भी उसे इस धनराशि का भुगतान नहीं किया गया। उपभोक्ता के अनुसार 3 लाख 53 हजार 292 रुपए परिपक्वता धनराशि मिलनी चाहिए थी। 

यह कहा फोरम ने
फोरम के अध्यक्ष राम दरस, सदस्य महादेव प्रसाद दूबे और शोभा मित्रा ने कहा कि एक जनवरी 2014 से भुगतान करने की तिथि तक 5 प्रतिशत ब्याज की दर से परिपक्वता राशि का ग्राहक को भुगतान किया जाए। इसके अलावा 8000 रुपए कम्पनी पर हर्जाना भी लगाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News