योग दिवस के दिन कुछ ऐसा था डंपिंग ग्राउंड का नजारा

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 09:52 AM (IST)

चंडीगढ़ : बुधवार को पूरे देश में योग दिवस बड़े स्तर पर मनाया गया। दूसरी ओर सैक्टर-38 स्थित डड्डूमाजरा कॉलोनी में बने डंपिंग ग्राउंड से उठ रहे वायु प्रदूषण को रोकने के लिए डंपिंग ग्राउंड में ही योग शिविर लगा कर योगासन किया। इस शिविर में शामिल लोंगों ने मुंह पर मास्क लगाकर सरकार और प्रशासन से गुहार की कि स्वास्थ्य को तंदुरुस्त करने के लिए जितना महत्व योग रखता है। गंदगी व बदबू के कारण यहाँ साँस लेना तक मुश्किल हो गया हैं। आसपास के घरों के लोग ज्यादातर बीमार ही रहते हैं। सरकार और प्रशासन को जागरूक करने के लिए यह योग शिविर लगाया गया। इस शिविर को सफल बनाने के लिए इस मौके पर प्रेसिडेंट कुलदीप ढलोर, वाइस प्रेसिडेंट बलबीर सैनी, चेयरमैन हरजिंदर सिंह, जनरल सेक्रेटरी राजपाल, कैशियर सुरिंदर कुमार उपस्थित रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News