50 हजार के बेल बांड पर 5 माह बाद जेल से बाहर आया विकास बराला

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 08:30 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : वरिष्ठ आई.ए.एस. ऑफिसर की बेटी का पीछा करने व अपहरण के प्रयास मामले में हाईकोर्ट के जमानती आदेशों के बाद विकास बराला जिला अदालत में 50 हजार रुपए बेल बांड भरने के बाद शुक्रवार को बाहर आ गया। जेल से छूटने के बाद सबसे पहले वह मंदिर गया। बराला 5 माह से बुड़ैल जेल में बंद था। जिला अदालत से 4 बार जमानत याचिका खारिज होने के बाद आखिरकार हाईकोर्ट से बराला को यह राहत मिली है। 

 

शुक्रवार को जिला अदालत ने बराला के जमानती आदेशों में श्योरिटी बांड पर लिखवाया है कि बराला कोर्ट की मंजूरी के बिना विदेश नहीं जाएगा। बराला कानूनी औपचारिकताओं के बाद शाम 7.25 पर बुड़ैल जेल से बाहर आया। जेल से छूटते ही बराला ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि मैं अभी इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहता। केस अभी कोर्ट में है। इसके बाद बराला परिजनों के साथ कार में बैठकर चला गया। वही विकास को जमानत मिलने के बाद आशीष कुमार की ओर से उनके एडवोकेट ने शुक्रवार को जिला अदालत में उसकी जमानत याचिका दाखिल कर दी। याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News