DC रेट को लेकर यूनियन की मीटिंग, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2017 - 10:11 PM (IST)

चंडीगढ़, (पाल): रविवार को क्लास फॉर्थ इम्पलाइज यूनियन एजुकेशन डिपार्टमैंट (डेली वेजेस) की मीटिंग हुई। मीटिंग में एजुकेशन डिपार्टमैंट में डी. सी. रेट पर काम कर रहे इम्प्लाइज (सिक्योरिटी गार्ड, गेट कीपर, स्वीपर, माली और चौकीदार) के हितों के साथ हो रहे खिलवाड़ पर यूनियन के लीडर्स ने चिंता जताई।

यूनियन का मानना है कि कई सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल्स और अकाऊंटैंट्स जान भूझकर डी. सी. रेट पर काम कर रहे कर्मचारियों को परेशान कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों में सिक्योरिटी गार्ड को डी. सी. रेट द्वारा बढ़ी हुई सैलरी नहीं मिल रही। यूनियन के लीडर्स ने यह भी धमकी दी के अगर सिक्योरिटी गार्ड को डी. सी. रेट द्वारा बढ़ी हुई सैलरी और उसका बकाया दिसंबर तक न दिया गया तो यूनियन उस स्कूल में जाकर प्रिंसिपल और अकाऊंटैंट के खिलाफ नारेबाजी करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News