प्रशासन के दावों की खुली पोल, हरे-भरे पेड़ों पर चलाई कुल्हाड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 10:33 AM (IST)

चंडीगढ़(विजय) : एक तरफ शहर को ग्रीन बनाने में चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मंगलवार को एक सोसायटी में हरे-भरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी गई। जानकारी के अनुसार सैक्टर-49 की एडवोकेट सोसाइटी में मंगलवार को कुछ पेड़ काट दिए गए। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसकी वीडियो भी बना ली। इसकी शिकायत यू.टी. के फॉरेस्ट डिपार्टमैंट को दी गई। 

 

मौके पर डिपार्टमैंट की एक टीम पहुंच गई। इस टीम ने वहां पर पूरे मामले की वीडियोग्राफी भी की। कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट टी.सी. नौटियाल ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना मिली थी कि सोसायटी में पेड़ों को काटा गया है। इसके बाद डिपार्टमैंट की ओर से टीम को वहां भेजा गया था। जल्द ही इस मामले की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News