14 नवम्बर से ट्रेनों के रूट में होगा बदलाव, ये ट्रेनें रहेंगी नदारद

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 08:01 PM (IST)

चंडीगढ़, (लल्लन): अम्बाला-लुधियाना रेल सैक्शन पर सीमित ऊंचाई के सब-वे के निर्माण के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लेने के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है और कुछ के रूटों में परिवर्तन किया जा रहा है जो चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के रास्ते अंबाला जाएगी। अंबाला मंडल के डी.आर.एम.दिनेश शर्मा ने बताश कि रेलगायिां प्रभावित 14 नवम्बर दोपहर 11.50 बजे से सांय 06.50 बजे तक 7 घंटे के 2 ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाएंगे, जिस कारण कुछ ट्रेनो के रूटों में परिवर्तन होगा व कुछ रद्द होंगी। इनमें करीब कई ट्रेनों को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से होकर गुजारा जाएगा। 

ब्लॉक के दौरान इन गाडिय़ों के रूट मे होगा परिवर्तन : 
-- 14 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली रेलगाड़ी संख्या 22429 दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रैस चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन होकर जाएगी। यह ट्रेन सरहिंद रेलवे स्टेशन पर नहीं ठहरेगी।  

-- 13 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 15209 सहरसा-अमृतसर जन सेवा एक्सप्रैस ट्रेन चंड़ीगढ रेलवे स्टेशन से होकर जाएगी। ट्रेन राजपुरा और सरहिंद रेलवे स्टेशन पर नहीं ठहरेगी । 

-- 13 नवम्बर को जाने वाली ट्रेन संख्या 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रैस चंडीगढ-साहनेवाल  होकर जाएगी। यह रेलगाड़ी अम्बाला सिटी और सरहिंद रेलवे स्टेशन पर नहीं ठहरेगी । 

-- 13 नवम्बर को जाने वाली ट्रेन संख्या 12715 हजूर साहिब नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस बरास्ता चंडीगढ-सान्हेवाल होकर जायेगी । यह ट्रेन राजपुरा, सरहिंद और खन्ना रेलवे स्टेशन पर नहीं ठहरेगी । 

-- 13 नवम्बर को जाने वाली ट्रेन संख्या 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ बरास्ता चंड़ीगढ-सान्हेवाल होकर जायेगी । 

-- 14 नवम्बर को जाने वाली ट्रेन संख्या 22430 पठानकोट-दिल्ली जं. सुपरफास्ट बरास्ता साहनेवाल-चंडीगढ़-अम्बाला होकर जाएगी। ट्रेन सरहिंद रेलवे स्टेशन पर नहीं ठहरेगी ।

-- 14 नवम्बर को जाने वाली ट्रेन संख्या 12920 कटरा-इंदौर मालवा एक्सप्रैस रेलगाड़ी साहनेवाल-चंडीगढ़-अम्बाला होकर जाएगी। रेलगाड़ी खन्ना और सरहिंद रेलवे स्टेशन पर नहीं ठहरेगी ।

-- 14 नवम्बर को जाने वाली ट्रेन संख्या 12472 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रैस बरास्ता साहनेवाल-चंडीगढ़-अम्बाला होकर जाएगी। 
-- 14 नवम्बर को जाने वाली ट्रेन संख्या 22446 अमृतसर-कानपुर सैंट्रल एक्सप्रैस बरास्ता सान्हेवाल-चंडीगढ़-अम्बाला होकर जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News