इस वीक वाइन शॉप्स में आएगा नया स्टॉक, पहले से मंहगी मिलेगी शराब

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 02:14 PM (IST)

चंडीगढ़: तीन बार ऑक्शन होने के बावजूद शहर में 10 ठेके अभी तक नहीं बिक पाए हैं। अब एक बार फिर एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट इनकी ऑक्शन करवाएगा। यह चौथी बार ऑक्शन इसी हफ्ते होगी। शहर में कुल 77 ठेकों की मंजूरी मिली है। जिनमें 7 अप्रैल से नई एक्साइज पॉलिसी लागू हो गई है। लेकिन अभी तक शराब का नया स्टॉक ठेकेदारों को नहीं मिल पाया है। जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते से नए स्टॉक शराब के ठेकों पर मिल पाएगा। इसके लिए लिकर कंपनियों की एक्स डीस्टिलरी प्राइज(ईडीपी) को एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट ने हरी झंडी दिखा दी है। 

इस बार लिकर कंपनियों को ई.डी.पी. पंजाब के बराबर ही मिली है। जिसके चलते इस बार करीब 20 प्रतिशत तक रेट शराब महंगी होगी। बता दें कि वाइन शॉप्स में बीयर की सप्लाई कुछ हद तक शुरु हो चुकी है जिसके चलते बीयर तो ठेकों में मिल रही है लेकिन व्हिस्की की के कुछ एक ब्रांड ठेकों में नहीं मिल पा रहे हैं। इस हफ्ते से ठेकों में शराब के लिए पड़ा सुखा नई शराब की सप्लाई शुरु होने से खत्म हो जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News