टैगोर थिएटर में हुआ नाटक ‘अध्याय’ का मंचन, प्रेमी जोड़े ने किया श्रीराम के वापस आने का इंतजार

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2017 - 11:59 PM (IST)

चंडीगढ़ (आशीष): संवाद थिएटर गु्रप की ओर से टैगोर थिएटर में नाटक ‘अध्याय’ का मंचन संस्कार भारती चंडीगढ़ और हरियाणा कला परिषद केसहयोग से किया गया। नाटक का निर्देशन मुकेश शर्मा ने किया। नाटक  में त्रेता युग की कहानी दिखाई गई। इसमें दिखाया कि आयोध्या नगरी में एक प्रेमी जोड़ा रहता था। गंगी और श्रीधर।

गंगी और श्रीधर दोनों ही छोटे परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। गंगी कैकेयी के महल में काम करती है और श्रीधर भी वहीं पर काम करता है। इन दोनों के प्यार के बारे में गंगी के पिता को पता चल जाता है और वह उन दोनों को मिलने से रोकता है। एक दिन अचानक श्रीधर रात को कैकेयी के महल में आकर गंगी को कहता है कि गंगी के परिवार शादी को मान गए है, लेकिन यह शादी श्रीराम के राज्य अभिषेक के साथ ही होगी।

दोनों ही इससे काफी खुश थे, लेकिन उसी रात कैकेयी राजा दशरथ से वरदान मांग लेती है कि राज्य राम के बजाए भरत को दिया जाए। राम को 14 साल का वनवास दिया जाए। इस पर गंगी और श्रीधर दोनों ही निर्णय लेते हैं कि यदि उनका प्यार सच्चा है तो वह 14 सालों का इंतजार करेंगे और राम के वापस राज्य में आने के बाद ही शादी करेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News