चंडीगढ़ में फिर हुई स्नैचिंग की वारदात, इस बार नोटों से भरा बैग ले भागे स्नैचर्स

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 07:48 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): दो युवक बुधवार रात बुडै़ल में व्यापारी का बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में अढ़ाई लाख रुपए थे। व्यापारी ने दोनों का एक्टिवा से पीछा किया और एक आरोपी को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरा आरोपी चकमा देकर फरार हो गया। काबू किए गए आरोपी की पहचान हल्लोमाजरा निवासी आशीष के रूप में हुई है। 

 

सैक्टर-34 थाना पुलिस ने व्यापारी मसूहीदीन अंसारी की शिकायत पर आशीष और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। बुड़ैल निवासी मसूहीदीन अंसारी ने पुलिस को शिकायत दी कि वह मनी एक्सचेंज और टिकट बुकिंग का काम बुडै़ल में करता है। 

 

बुधवार रात दस बजे वह दुकान बंद कर घर जाने लगा तो पीछे से आए दो युवकों ने उसका बैग छीन लिया। उसने आरोपियों का एक्टिवा पर पीछा किया और थोड़ी दूर जाकर आशीष को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। सैक्टर-34 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अंसारी ने आरोपी आशीष को उसके हवाले कर दिया। सैक्टर-34 थाना प्रभारी अजय ने बताया कि फरार आरोपी को जल्द पुलिस काबू कर लेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News