सिद्धू और ‘आप’ के बीच ‘डील’ अटकी, पत्नी के लिए भी मांगी टिकट

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2016 - 12:25 PM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़(एजैंसियां): क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच ‘डील’ अटक गई लगती है। राज्यसभा से भाजपा सांसद पद छोडऩे के बाद ‘आप’ का दामन थामने जा रहे सिद्धू अब असमंजस की स्थिति में हैं और कहा जा रहा है कि ‘गुरु अब क्या होगा, कहां जाओगे’। 

 
सूत्रों के अनुसार सिद्धू ‘आप’ में शामिल होकर मुख्यमंत्री पद चाहते हैं। इसके साथ ही वह अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के लिए भी पार्टी टिकट चाहते हैं मगर ‘आप’ न तो सिद्धू को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना चाहती है न ही उनकी पत्नी को टिकट देने के पक्ष में है। स्मरण रहे कि पिछले कुछ दिनों से ये खबरें आ रही थीं कि सिद्धू 15 अगस्त को ‘आप’ में शामिल हो जाएंगे और ‘आप’ के मुख्य प्रचारक बनेंगे मगर अब ऐसा लगता है कि उनका ‘आप’ में शामिल होने का सस्पैंस अभी कुछ और देर तक बना रहेगा।
 
दिल्ली भाजपा नेता आर पी सिंह ने ट्विटर पर कहा, 'आप में शामिल मेरे सूत्रों के अनुसार, सिद्धू के साथ बातचीत का पहला राउंड फेल हो गया है क्योंकिं पार्टी उनके पसंदीदा 40 उम्मीदवारों की डिमांड को पूरा नहीं कर पाई है।' 
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News