शालीमार मॉल केस: भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सी.बी.आई. इंक्वायरी की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 02:23 PM (IST)

पंचकूला (आशीष): पंचकूला के सैक्टर-5 स्थित शालीमार शॉपिंग मॉल साइट नम्बर-5 के संबंध में हुडा के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। जिसमें भ्रष्टाचारी अधिकारियों के खिलाफ सी.बी.आई. जंाच की मांग की। ओ.सी.को रद्द करते हुए वायलेशन का जुर्माना व वायलेशन के संदर्भ में इमारत को तुड़वाया जाए। प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता अजय गर्ग , हरियाणा प्रदेश महिला काग्रेस कमेटी की प्रवक्ता रंजीता मेहता व इनैलो प्रदेश प्रवक्ता अशोक शेरवाल ने की। हुडा के प्रशासनिक अधिकारी मुकेश कुमार आहुजा और ई.ओ.जगदीप ढंढ ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उचित कारवाई की जाएगी।  अजय गर्ग ने बताया कि शालीमार शॉपिग माल मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री को भी शिकायत दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि वायलेशन की करोड़ों रुपए का जुर्माना हरियाण राजस्व में न जमा करवा कर अपनी जेबें भर ली है। माल के मालिक को हुडा में अपार्टमैंट एक्ट के अनुसार डिक्लेरेशन डीड जमा करवानी भी अनिवार्य थी जो कि नहीं कराई गई। माल के मालिक द्वारा हुडा की अनुमति के बिना 110 दुकानें अवैध रूप से बेचकर जनता से 70 करोड़ इकटठा कर लिया जबकि दुकानदारों मालिकाना हक नहीं दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News