ज्ञानदीप स्कूल की 10वीं व 12वीं की मान्यता रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 10:15 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : शिक्षा विभाग ने ज्ञानदीप मॉडल स्कूल सैक्टर-20 की 10वीं एवं 12वीं कक्षा के लिए मान्यता रद्द कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी अनुजीत कौर ने बताया कि ज्ञानदीप स्कूल प्रबंधन की पिछले एक साल से शिकायत आ रही थी कि वह छात्रों की 10वीं एवं 12वीं में एडमिशन तो करते हैं लेकिन उनको रोल नंबर इश्यू नहीं कर रहे हैं। 

 

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस स्कूल की 10वीं एवं 12वींं की मान्यता रद्द कर दी गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे और स्कूलों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच एक स्पैशल कमेटी की ओर से की गई। उल्लेखनीय है कि इस स्कूल के छात्रों को वर्ष 2017 में रोल नंबर इश्यू नहीं किए गए थे। इस संबंध में स्कूल ने अभिभावकों को जानकारी तक नहीं दी थी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News