राम रहीम को भगाने की साजिश का आरोप, सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2018 - 09:40 AM (IST)

पंचकूला(चंदन) : 25 अगस्त को पंचकूला की सी.बी.आई. कोर्ट में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार देने के बाद उसे कोर्ट से भगाने की साजिश में पुलिस ने एक और सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है। आरोपी यमुनानगर निवासी जगदीप गुरमीत राम रहीम की सिक्योरिटी में तैनात था। 

 

25 अगस्त को वह पंचकूला कोर्ट में राम रहीम के साथ आया था। राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद जगदीप अपने साथी सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ कोर्ट से स्कॉर्पियो जैमर वाली गाड़ी से भागा था। कुछ ही दूरी पर पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया था और गाड़ी में सवार अन्य सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन जगदीप मौके से फरार हो गया था। आरोपी जगदीप को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। 

 

झड़प का वीडियो हुआ वायरल :
वीरवार को एम.ओ.एच. विंग कार्यालय में पार्षद-एम.ओ.एच. अधिकारी के बीच झड़प का वीडियो भी वायरल हो गया। वीडियो में साफ है कि पार्षद और एम.ओ.एच. अधिकरी बहस कर रहे हैं, इस बीच डा. भट्टी पार्षद को रूम से धक्का दे रहे हैं। घटना के समय ऑफिस में पूर्व मेयर भी बैठी हुई थीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News