वार्षिक समारोह में 375 मेधावी छात्राएं सम्मानित...

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 09:54 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : गुरु गोविंद सिंह कालेज फॉर वूमैन सैक्टर-26 में वार्षिक  पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कालेज की 375 छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिक्षा सचिव के.के. जिंदल मौजूद रहे। इस दौरान 100 छात्राओं को अकादमिक, 145 को स्पोर्ट्स कैटेगरी, 130 स्टूडैंट्स को मैरिट सर्टीफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। 

 

दुर्गा को बैस्ट एन.सी.सी. आर्मी विंग कैडेट, रौशनी को बैस्ट एक्टिंग, राखी को बैस्ट म्यूजिक इंस्ट्रूमैंटल, करनपाल को बैस्ट एन.एस.एस. वालंटियर, मनदीप को बैस्ट फोक डांस, हरप्रीत को फाइन आर्ट्स, रिहाना को बैस्ट स्पीकर का सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में एक लाख 70 हजार रुपए की स्कॉलरशिप देकर भी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इनमें शेरगिल स्कॉलरशिप मनजीत कौर को मिली। इसमें छात्रा को 25 हजार रुपए नकद दिए गए। इसके अलावा इंटर जोनल लैवल और जोनल लैवल में स्पोर्ट्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को भी सम्मानित किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News