बैंक में पैसा जमा करवाने वाले लोगों को पुलिस ने नाका लगा किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 07:34 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): बैंक में पैसा जमा करवाने आए लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने सैक्टर-47 के पास नाका लगाकर दबोच लिया। आरोपियों की पहचान बिहार निवासी जितेंद्र, संतोष, साहनी और आफताब के रूप में हुई। पुलिस ने उनके पास से 10 हजार नकद और चार गत्ते व कागज की रूमाल में बंधी गड्डी बरामद की है। सैक्टर-31 थाना पुलिस ने आरोपियों को बुधवार को जिला अदालत में पेश किया, जहां से जितेंद्र पासवान, संतोष साहनी, आफताब और उपेंद्र को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। 

 

आरोपियों पर बिहार और दिल्ली में भी ठगी के दर्जनों केस दर्ज हो रखे हैं। डी.एस.पी. दीपक यादव ने प्रैस कांफ्रैंस में बताया कि 8 सितम्बर को दिनेश कुमार से पंजाब नैशनल बैंक के बाहर 25 हजार नकदी ठगने के बाद उन्होंने आरोपियों को पकडऩे के लिए इंस्पैक्टर जसविंद्र कौर के नेतृत्व में टीम बनाई थी। इंस्पैक्टर जसविंद्र कौर को पता चला कि गिरोह के दो सदस्य सैक्टर-47 में वारदात को अंजाम देने आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने सैक्टर-47 के गुरुद्वारे के पास नाका लगाया और गिरोह के दो सदस्यों जतिंद्र पासवान और संतोष साहनी को दबोच लिया। इनकी निशानदेही पर गिरोह के फरार सदस्य आफताब और उपेंद्र को दबोच लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News