चार दिवसीय राष्ट्रीय थिएटर फैस्टिवल, टैगोर में होगा ‘सोलह संस्कार’

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 08:50 PM (IST)

चंडीगढ़, (आशीष): चडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी चार दिवसीय राष्ट्रीय थिएटर फैस्टिवल- 2017 का आयोजन कर रहा है जो सैक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर में 12 से 15 मई तक होगा। इसमें राष्ट्रीय स्तर के चार थिएटर ग्रुप हिस्सा ले रहे हैं। 12 मई को नाटक सोलह संस्कार खेला जाएगा। इसका निर्देशन मनोज मिश्रा कर रहे हैं।  इसे भोपाल की विनापनी संस्कृत समिति पेश करेगी।

 

ये होगा शेड्यूल :

- 12 मई को नाटक सोलह संस्कार का मंचन होगा।

- 13 मई को नाटक ‘वैलकम जिंदगी’ का मंचन होगा।

इसे सुरेश भारद्वाज डायरैक्ट करेंगे। नाटक को दिल्ली के आकार कला संगम के कलाकार पेश करेंगे।

- 14 मई को नाटक ‘कर्मभूमि’ पेश किया जाएगा।

जिसका निर्देशन भारती शर्मा करेंगी और दिल्ली का क्षितिज थिएटर ग्रुप इसे प्रैजैंट करेगा।

- 15 मई को नाटक ‘चाचा छक्कन इन एक्शन’ खेला जाएगा।

डा. सईद आलम इसका निर्देशन कर रहे हैं और दिल्ली का पियरॉट्स ट्रूप इसे पेश करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News