कल टैगोर में ‘स्यापा ब्याह दा’, एंट्री बिल्कुल फ्री

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 07:17 PM (IST)

चंडीगढ़, (आशीष): चंडीगढ़ आर्ट थिएटर 24 अप्रैल को पंजाबी नाटक ‘स्यापा ब्याह दा’ का मंचन किया जायेगा। इसे टैगोर थिएटर सैक्टर-18 में मंचित किया जाएगा। इस नाटक में लोगों को हंसी के डोस के साथ-साथ समाज की कड़वी सच्चाइयां भी देखने को मिलेगी। 

90 मिनट के नाटक की एंट्री फ्री रखी गई है। पूरा नाटक पंजाबी परिवेश में पेश किया जाएगा। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल मौजूद रहेंगे जबकि गैस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर पूर्व मेयर एच.एस. लक्की शिरकत करेंगे। नाटक  के लेखक श्याम जुनेजा और निदेशक डा.डी. के. अरोड़ा ने किया है। 

शनिवार को नाटक की जानकारी देते हुए सीएटी के डायरेक्टर रंजीत रॉय ने कहा कि नाटकों का मंचन पहले भी किया जाता है, लेकिन यह एक ऐसा नाटक होगा जो कि सच्चाई को भी पेश करेगा और लोगों को जमकर हंसाएगा भी। लोग हंसने की रोज कोशिश करते हैं। इसके लिए पार्को में जाकर भी हंसते हैं, लेकिन नाटक एक मनोरंजन देने के साथ-साथ हंसी भी देगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News