बिजली व पानी की किल्लत : कालोनी वासियों ने पार्षद के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2017 - 08:42 AM (IST)

जीरकपुर (गुरप्रीत) : बलटाना की सदाशिव एनक्लेव के लोग बीते 3 दिनों से बिजली व पानी न होने से परेशानियां का सामना कर रहे हैं, जिनके द्वारा शिकायत करने पर पॉवरकॉम विभाग के अधिकारी तो मौके पर पहुंच गया, पर नगर काउंसिल से कोई अधिकारी न पहुंचने को लेकर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। वहीं, लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद से पानी की किल्लत को लेकर टेंकर भिजवाने की मांग की तो उन्होंने खुद इंतजाम करने की बात कही। वहीं दूसरी ओर, कालोनी वासियों ने हताश होकर क्षेत्रीय पार्षद भूपिंदर सिंह खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसी बीच, 2 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद पावरकॉम विभाग ने ट्रांसफार्मर को बदल दिया, जिसके बाद बिजली की सप्लाई बहाल हो पाई। 

 

पार्षद ने कालोनी वासियों से कहा, ‘पावरकॉम की लापरवाही के खिलाफ धरना दो’ : सर्बजीत कौर, रचना, जीनत खान, तारा देवी, रेशमा, शीला देवी, अमरो देवी आदि कालोनी वासियों ने बताया कि वीरवार रात गली के बाहर स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई, जिस कारण कालोनी की लाइट गुल हो गई। वहीं, मामले की सूचना स्थानीय पावरकॉम विभाग को दी, जहां से आए अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर को बदलकर लाइट को चालू कर दिया। लोगों ने बताया कि वीरवार रात पावरकॉम विभाग ने जो नया ट्रांसफार्मर लगाया था, ओवरलोड होकर उसमें भी आग लग गई। वहीं दूसरी ओर, लाइट न होने के चलते घरों में पानी की किल्लत शुरू हो गई, जिसके लिए क्षेत्रीय पार्षद भूपिंदर सिंह से पानी का टैंकर भिजवाने की मांग की। पर पार्षद ने पानी इंतजाम खुद करने पावरकॉम विभाग की लापरवाही पर धरना देने की बात की।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News