मार्किट में फिर मिलेगा नोकिया 3310 मोबाइल, नए फीचर के साथ सेल शुरू

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 06:25 PM (IST)

चंडीगढ़ (संघी): नोकिया 3310 मोबाइल आज से 10 से 15 साल पहले मार्किट में खूब बिका। इस मोबाइल को शायद आपने भी इस्तेमाल किया होगा। अगर नहीं तो कोई बात नहीं यह मोबाइल फिर से मार्किट में मिलना शुरू हो गया है। नोकिया ने अपने क्लासिक फोन नोकिया 3310 की सेल्स फिर से शुरू कर दी। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट  अजय मेहता का कहना है कि इस मोबाइल फोन को एक बार चार्ज कर पूरा दिन बात कॉलिंग, मैसेज व अन्य काम के लिए भी यूज किया जा सकता है। इस मोबाइल को अपग्रेड कर मार्किट में उतारा गया है। मोबाइल में कैमरा, बिल्ट-इन एफ.एम. रेडियो व एम.पी.-3 प्लेयर के साथ पॉकेट ज्यूकबॉक्स जैसे नए फीचर ऐड किए गए हैं। इसमें एल.ई.डी. फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा, 32 जी.बी. तक की माईक्रोएसडी कार्ड’ सपोर्ट व एल.ई.डी. टॉर्च लाईट भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News