चंडीगढ़ के होटलों में नया सिस्टम, हैंडबैग होने पर ही मिलेगी शादी में Entry!

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 01:53 PM (IST)

चंडीगढ़ : चोरी और लूटपाट की वारदातों को ध्यान में रखते हुए शहर के होटल मालिकों ने एक नई व्यवस्था शुरू करने का फैसला  लिया है। इसके तहत शहर के नामी होटल मालिक अपने होटल में अलग-अलग ढंग के हैंडबैग का रिवाज़ शुरू करेंगे। विवाह समारोह आयोजित करने वाले परिवार को अपने मेहमानों के हिसाब से हैंडबैग दिए जाएंगे और जिस मेहमान के पास हैंडबैग नहीं होगा, उसको शादी समारोह में एंट्री नहीं दी जाएगी। 

 

हालांकि ये होटल बुक करने वाली पार्टी पर निर्भर होगा कि वह ये सहूलियत लागू कराना चाहते हैं या नहीं। मालूम हो कि पिछले साल शहर में 23 विवाह समारोह में छोटी-बड़ी चोरियां हुईं हैं  दिन पहले भी एक विवाह में दुल्हन की माँ का पर्स चोरी हो गया था, जिस को देखते हुए इस व्यवस्था को लागू करने का फैसला किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News