‘शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए बनाया नया आप्रेशन थिएटर’

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2017 - 11:08 AM (IST)

मोहाली नियामियां): आवारा कुत्ते पर काबू पाने के लिए कुत्तों की नसबंदी के लिए नया ऑप्रेशन थिएटर बनाया। जिससे कुत्तों की नसबंदी के काम में तेजी आएगी। यह जानकारी नगर निगम के कमिश्नर राजेश धीमान ने फेज-5 के कम्युनिटी सैंटर में नगर निगम द्वारा सोसायटी फॉर प्रोवैंशन क्रूएलिटी एनिमल उदगीर और पीपल फॉर एनिमल चंडीगढ़ के सहयोग से लोगों को आवारा कुत्तों के प्रति जागरूक करने और कुत्तों को हलकाव से बचाने के लिए लगाए गए टीकाकरण कैंप दौरान करवाए गए समागम को संबोधन करते हुए दी। कैंप का उद्घाटन अतिरिक्त सचिव स्थानीय सरकार विभाग पंजाब हरगुनजीत कौर ने किया।  

 

उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों की दिन-प्रतिदिन बढ़ रही संख्या को रोकने के लिए नगर निगम द्वारा कुत्तों की नसबंदी का काम शुरू किया गया है और अब तक शहर के 150 कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है। समागम को संबोधन करते हुए फाऊंडेशन ट्रस्टी पीपल फॉर एनिमल चंडीगढ़ ने कहा कि कानून मुताबिक आवारा कुत्तों की नसबंदी करना वाजिब है और नगर निगम का यह प्रशंसनिय कदम उठाया है जो कि समाज के लोगों के लिए अच्छा काम है। समागम में संयुक्त कमिश्नर अवनीत कौर, डिप्टी मेयर मनजीत सिंह सेठी, अवतार सिंह चन्ना, सतवीर सिंह धनोआ, गुरमुक्ख सिंह सोहल सहित अन्य पंतवंते भी मौजूद थे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News