रॉक गार्डन में जल्द बनेगा स्व. नेकचंद म्यूजियम, यह होगा खास

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 10:28 PM (IST)

चंडीगढ़, (नेहा) : रॉक गार्डन के तीसरे फेज में स्व. नेकचंद म्यूजियम का काम शुरू हो जाएगा। इस प्रोजैक्ट में म्यूजियम का मॉडल तैयार कर एस्टीमेट लगाया जाएगा जिसके बाद कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होगा।

नेकचंद से जुड़ी हर याद संजोकर रखी जाएगी:

म्यूजियम में स्व. नेकचंज से जुड़ी हर चीज को संजोकर रखा जाएगा। इसमें मुख्यतौर पर उनकी साइकिल, डायरी, किताबें, चेयर भी रखी जाएंगी। म्यूजियम में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र होगी खासतौर पर बनाई जाने वाली फोटो गैलरी और लाइब्रेरी। फोटो गैलरी में नेकचंद के जीवन से जुड़े हर छोटे बड़े पलों को तस्वीरों में पेश किया जाएगा।

लाइब्रेरी में दुनिया भर में नेकचंद और रॉक गार्डन के बारे में लिखी गई किताबों और आर्टिकल्स को एक ही जगह रखा जाएगा। स्व. नेकचंद के बेटे अनुज सैनी ने बताया कि म्यूजियम का अभी मॉडल तैयार किया जा रहा है।  इसके बाद हर संभव एस्टीमेट तैयार किया जायेगा। अगर सब प्लान के मुताबिक रहा तो 2 माह में नेकचंद म्यूजियम को बनाने का काम शुरू हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News