नवरात्र का पहला दिन, मनसा देवी मंदिर में चढ़ा 8 लाख 85,381 रुपए का चढ़ावा

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2017 - 01:14 PM (IST)

पंचकूला(आशीष) : अश्विन नवरात्र मेला के पहले दिन माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 12लाख 75 हजार 381 रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई। वहीं करीब 56 हजार 687 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकुल कुमार ने बताया कि प्रथम नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 7 तथा चांदी के 62 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए। 

 

उन्होंने बताया कि प्रथम नवरात्र के अवसर पर माता मनसा देवी मंदिर में 8 लाख 85 हजार 381 और काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 89 हजार 706 रुपए की राशि अर्पित की गई। इसी प्रकार माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 7 तथा चांदी के 25 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए जबकि काली माता मंदिर कालका में चांदी के 27 दान श्रद्धालुओं द्वारा माता के चरणों में भेंट किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News