पीयू में मना लोहड़ी का जश्न, डीजे की धुन में झूमे स्टूडेंट्स

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 09:18 AM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट सेंटर पर शुक्रवार को धूमधाम से लोहड़ी मनाई गई। छात्र-छात्राओं ने डीजे की धुनों पर जमकर डांस किया और इस पर्व को यादगार बना दिया। पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट काउंसिल की ओर से हर साल सेंटर पर यह आयोजन किया जाता है।

 

लोहड़ी की पूर्व संध्या पर वाइस चांसलर प्रो. अरुण कुमार ग्रोवर ने लोहड़ी का अलाव जलाया और इसमें मूंगफली और रेवड़ी का प्रसाद डाला गया। स्टूडेंट्स ने वीसी ग्रोवर और अन्य शिक्षकों के साथ भंगड़ा डाला और साथ ही स्टूडेंट्स ने सुंदर मुंदरिए का पारंपरिक गीत भी गाया। स्टूडेंट सेंटर पर मनाई गई लोहड़ी के दौरान सैकड़ों छात्र, शिक्षक और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

 

स्टूडेंट सेंटर की लोहड़ी के अलावा पीयू के अन्य विभागों में भी छात्रों ने इस त्यौहार को मनाया। इस मौके पर पंजाबी के साथ हिंदी और हिमाचली गीत भी छात्रों के मनोरंजन के लिए चलवाए गए, ताकि सभी इस त्यौहार का आनंद ले सकें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News