PGI में 12 विभागों के लिए 50 कैंडिडेट्स ने दिया इंटरव्यू

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 09:40 AM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : पी.जी.आई. में नई फैकल्टी को लेकर इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो गई। पी.जी.आई. डाक्टर्स काफी समय से नई फैकल्टी की मांग कर रहे थे। जिसे देखते हुए खाली पड़ें पदों को जल्द ही भर दिया जाएगा। 

 

शनिवार तक चलने वाले इन इंटरव्यू में 50 कैंडिडेट्स ने इंटरव्यू दिए। सुबह शुरू हुई यह प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही। इंटरव्यू में सिलैक्शन कमेटी के साथ ही पी.जी.आई. डायरैक्टर प्रो. जगत राम भी मौजूद रहे। 

 

नई भर्तियों में कुछ मामले प्रोमोशन के भी हैं जिनको खाली पड़ी पोस्ट पर प्रोमोट किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो पी.जी.आई. में एमरजैंसी समेत 12 ऐसे विभाग हैं जहां मरीजों की तादात काफी ज्यादा है जबकि डाक्टर्स की संख्या कम है। 

 

ऐसे में डाक्टर्स पर काफी ज्यादा वर्कलोड रहता है, जिसे देखते हुए तय किया गया है कि नई भर्तियों को इन स्ट्रैस वाले एरिया में शिफ्ट किया जाएगा। पी.जी.आई. में पिछले कुछ वर्षों में पेशैंट्स की संख्या तो काफी बढ़ रही है लेकिन इसके मुकाबले डाक्टर्स की संख्या काफी कम है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News