इंटरनैशनल एयरपोर्ट कल से बंद

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2018 - 09:48 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : इंटरनैशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ के 12 से 26 फरवरी तक बंद रहने से लोगों को ट्रेन या वोल्वो बसों में सफर करने को मजबूर होना पड़ेगा। 

 

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से दिल्ली तक चलने वाली शताब्दी के एक्जीक्यूटिव क्लास में वेटिंग लिस्ट सोमवार के लिए शुरू हो गई है, जबकि बस स्टैंड से दिल्ली जाने वाली वोल्वो बसों में सोमवार सायं 5.30 बजे तक टिकटों की बुकिंग फुल हो चुकी हैं। 

 

वहीं रेलवे ने फैसला लिया है कि जब तक इंटरनैशनल एयरपोर्ट बंद रहेगा तब तक चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12045-46 में दो एक्सट्रा कोच लगाए जाएंगे।

 

12 से 26 फरवरी तक एयरपोर्ट रहेगा बंद :
इंटरनैशनल एयरपोर्ट के सी.ई.ओ. सुनील दत्त ने बताया कि रनवे की लंबाई व चौड़ाई बढ़ाने तथा रिपेयर को लेकर 12 से 26 फरवरी तक एयरपोर्ट को बंद किया गया है। इस दौरान मिलिट्री के एयरक्राफ्ट भी उड़ान नहीं भरेंगे। 

 

उन्होंने कहा कि अथॉरिटी की ओर से रनवे को बंद करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जब रनवे लंबा बन जाएगा तो यहां पर बड़े एयरक्राफ्ट आने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि एयरलाइंस कंपनियां बड़े एयरक्राफ्ट चलाने के लिए रनवे की लंबाई बढ़ाने को लेकर काफी दिनों से मांग कर रही थीं। 

 

2 एक्सट्रा कोच में 150 यात्री कर सकेंगे सफर :
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12045-46 में सोमवार से दो एक्सट्रा कोच लगेंगे। अधिकारियों का कहना है कि शताब्दी में आवश्यकता के अनुसार 2 से अधिक कोच भी लगाए जा सकते हैं। अभी 1 एग्जिक्यूटिव कोच तथा 1 चेयर कार कोच लगाया जा रहा है, जिनमें 150 यात्री सफर कर सकेंगे। 

 

वोल्वो बसों में सोमवार सायं 5.30 बजे तक की बुकिंग फुल :
चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली वोल्वो बसों में सोमवार सायं 5.30 बजे तक सभी सीटें फुल हो गई हैं। वहीं रविवार को सुबह तथा शाम दिल्ली जाने वाली वोल्वो बसों में भी टिकट नहीं मिलेगी। 

 

सोमवार को शताब्दी की स्थिति

क्र.सं.   गाड़ी संख्या   एग्जिक्यूटिव कोच    चेयर कार 
1.       12005-6      19 वेटिंग                50 खाली
2.       12011-12    15 वेटिंग               300 खाली   
3.       12045-46    19 वेटिंग               175 खाली
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News