मोहनदास से महात्मा गांधी और उनके गुरू के जीवन को हुआ चित्रण

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 10:52 PM (IST)

चंडीगढ़ (आशीष): सैक्टर 18 स्थित टैगोर थिएटर मे श्रीमद् राजचंद्र मिशन धमपुर की ओर से युगपुरूष महात्मा के महात्मा नाटक का मंचन किया गया। जिसमे पंजाब के गवर्नर वी.पी.सिह बदनौर मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। सत्य और अहिंसा के पुजारी और सबको इसका पाठ पढाने वाले मोहनदास करम चंद गांधी को महात्मा बनाने वाले, उनके मार्गदर्शक और महात्मा के महात्मा श्रीमद राजचन्द्र रहे।

कहानी शुरू होती है महात्मा गांधी जी से जो अपने गुरू के बारे में बताते है कि कैसे मैं राजचन्द्र से मिला और उन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया। सत्य और अहिंसा का जो पाठ उन्होंने मुझे सिखाया उसी को ध्यान में रखकर मैंने आजादी की लड़ाई लड़ी। ये नाटक दो घंटे का रहा। जिसमें 12 कलाकार शामिल रहे। गांधी जी का किरदार निलेश जोशी ने निभाया। करण त्रिवेदी ने युवा गांधी और मानिल मेहता ने श्रीमद राजचन्द्र का किरदार निभाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News