आपके ऑर्गन हैल्दी हैं या बीमार ये जल्द बताएगा ऑनोटमी विभाग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 12:03 PM (IST)

चंडीगढ़, (पाल): खराब लाइफ स्टाइल व अपने स्वास्थ्य की अनदेखी करना बीमारियों को न्यौता देना है। इन लोगों को  स्वास्थ्य ओर्गन टॉक-टाईम टू टेक प्रीवैंशन कार्यक्रम के द्वारा जागरूक किया जाएगा। तंबाकू सेवन, शराब पीना या जंक फूड खाने से इंसान को कैंसर या लीवर में इंफैक्शन हो जाता है। वहीं गलत लाइफ स्टाइल की वजह से कई लोग जानलेवा बीमारियों के भी शिकार हो जाते हैं। 


इसी को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम (22-24 अगस्त) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक बच्चों को स्वस्थ और बीमारी से ग्रस्त अंगों को दिखाया जाएगा। बीमारी ग्रस्त अंग दिखाकर उन्हें बताया जाएगा कि स्मोकिंग या शराब के सेवन से उनके अंग भी डैमेज हो सकते हैं। ऑनटमी विभाग की हैड डा. साहनी ने बताया कि स्वस्थ्य अंग दिखाकर वर्कशॉप में आने वाले बच्चों को बताया जाएगा कि बेहतर लाइफ स्टाइल से उनके अंग भी ताऊम्र हैल्दी रहेंगे। इसमें पहला सत्र सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे से साढ़े 12 बजे तक चलेगा। इसमें ट्राइसिटी के स्कूलों के अलावा अंबाला और यमुनानगर के स्कूलों के बच्चे शिरकत करेंगे। डा. साहनी की मानें तो पहले के मुकाबले अब लोगों में बॉडी डोनेशन को लेकर भी काफी जागरूकता आ रही है। उनके विभाग में वर्ष 2008 तक 10 बॉडी सालाना डोनेट होती थी लेकिन अब वर्ष 30 के करीब लोगों की बॉडी उनके विभाग में डोनेट की जाती है। वहीं वर्कशॉप के बारे में डा. साहनी ने बताया किपहली बार इतने बड़े लैवल पर उनका विभाग इस इसे आयोजित कर रहा है। सुनने के मुकाबले लोग आंखों देखा जल्दी समझते व सिखते इसी को फॉलो करते हुए बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News